Aadhaar card of child from 0 to 5 years:- आधार कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। आजकल, किसी भी काम को करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। जिस नागरिक ने अपना आधार कार्ड नहीं बनाया है, उसे आधार कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। आधार कार्ड नामांकन आवेदन फॉर्म और आधार कार्ड सुधार या संशोधन आवेदन फॉर्म दोनों का प्रारूप एक ही होता है। अर्थात आधार कार्ड में संशोधन करने और आवेदन फॉर्म भरने के लिए एक ही फॉर्म होता है।
दोस्तों, आज का लेख आधार कार्ड आवेदन फॉर्म PDF के बारे में जानकारी देगा। साथ में, हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड आवेदन फॉर्म (Aadhar card enrolment form) या आधार कार्ड संशोधन फॉर्म (Aadhar card correction form) प्राप्त करने के बाद क्या भरना चाहिए। इसलिए अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें। Aadhaar card of child from 0 to 5 years
Aadhaar Card Application or Correction Form Download Aadhaar card of child from 0 to 5 years
आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जैसा कि सभी जानते हैं। आजकल, आधार कार्ड को अन्य सरकारी पहचान पत्रों (जैसे पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड) से जोड़ना या जोड़ना पड़ता है। आधार कार्ड को कई और दस्तावेजों को बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है, जैसे मनरेगा योजना, आवास योजना, चिकित्सा योजना, पासपोर्ट आदि। Aadhaar card of child from 0 to 5 years
आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म से जुड़ी जानकारियां
आर्टिकल | आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड (Adhar card enrollment Form) |
लाभार्थी | देश का प्रत्येक मूल निवासी |
विभाग का नाम | UIDAI |
उद्देश्य | देश के प्रत्येक नागरिक के पास राष्ट्रीय पहचान पत्र उपलब्ध करना |
आधिकारिक पोर्टल | यूआईडीएआई वेबसाइट |
आधार कार्ड फॉर्म pdf डाउनलोड | UIDAI आधार कार्ड करेक्शन या संशोधन फॉर्म |
आधार कार्ड आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज
जो भी नागरिक आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म भर रहे रहे उनके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरुरी है। Aadhaar card of child from 0 to 5 years
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र (जन्म-तिथि पुष्टि के लिए)
- नागरिक का मूल निवास प्रमाण पत्र जिसमे की नागरिक का स्थायी पता हो।
- वैध मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- अन्य पहचान पत्र जैसे कि मतदाता कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल इत्यादी (जरुरत पड़ने पर)
इसके बाद आवेदन करते समय आवेदक के उँगलियों के निशान तथा रेटिना को स्कैन करवाना होता है। उँगलियों के निशान तथा रेटिना को स्कैन करने का एक सबसे बड़ा लाभ ये होता है कि आपका आधार कार्ड खो जाने पर कही भी अपने उँगलियों के निशान की मदद से आधार कार्ड को निकलवा सकते हैं। Aadhaar card of child from 0 to 5 years
आधार कार्ड आवेदन फॉर्म में भरी जाने वाली जानकारियां
आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म (Aadhaar card enrollment form) को भरते समय निम्नलिखित जानकारियों को भरना होता है।
1. आधार कार्ड online आवेदन करने पर मिला Pre-enrollment नंबर | 2. नेशनल पॉप्युलेशन रजिस्ट्रेशन (NPR) या टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर (TIN) नंबर |
3. नागरिक का पूरा नाम | 4. आवेदक का लिंग, आयु |
5. नागरिक का जन्म-तिथि | 6. आवेदक का स्थायी पता (राज्य, जिला, ब्लाक, गाँव, पोस्ट ऑफिस) |
7. आवेदक का वैध मोबाइल नंबर | 8. ईमेल आईडी एवं पिन कोड |
9. माता-पिता, पत्नी का नाम, आधार नंबर | 10. अन्य पहचान पत्र का विवरण |
11. बैंक खाते की जानकारी (वैकल्पिक) | 12. आवेदक के साईन अथवा अंगूठे का निशान |
Aadhaar Card Form भरने के लिए दिशा-निर्देश
कोई भी आवेदन फॉर्म को भरते समय गलतियाँ होना लाज़मी है। इसलिए कोई भी आवेदन फॉर्म भरने से पहले दिशा-निर्देश को जरुर पढ़ लें। उसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही सही भरे अन्यथा उसके लिए संशोधन फॉर्म को भरना पद सकता है। अतः जो भी आवेदक आधार कार्ड के आवेदन फॉर्म को अथवा आधार कार्ड संशोधन या सुधार फॉर्म को भर रहे हैं उन्हें नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। Aadhaar card of child from 0 to 5 years Aadhaar card of child from 0 to 5 years
- Aadhar card फॉर्म भरते समय सभी इंग्लिश शब्द कैपिटल लेटर (Block Letter) में होना चाहिए।
- फॉर्म को भरते समय दी जनि सभी डिटेल सही हो।
- आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म उसी मोबाइल नंबर को भरे जो की नागरिक प्रयोग करता हो।
- जन्म-तिथि बिलकुल सही भरे क्यूंकि जन्मतिथि में संशोधन केवल एक ही बार किया जा सकता है।
- दस्तावेज की जानकारी तथा फॉर्म में भरे गए जानकारियां सामान होना चाहिए।
FAQ- आधार कार्ड फॉर्म से जुड़े प्रश्नोत्तर
1. आधार कार्ड आवेदन फॉर्म या सुधार फॉर्म कैसे प्राप्त करें?
आधार कार्ड आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के लिए आवेदक को UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। डाउनलोड के विकल्प में क्लिक करने के बाद List of supporting Documents पर क्लिक करते ही आपका PDF फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा। Aadhaar card of child from 0 to 5 years
2. आधार कार्ड प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
आवश्यक दस्तावेज- जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, वैध मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादी। Aadhaar card of child from 0 to 5 years
3. आधार कार्ड के एप्लीकेशन फॉर्म में किन जानकारियों को भरना होगा?
आवेदक का नाम, Permanent Address,House Number, Landmark,Village, Town, City, District, Post Office,Mobile नंबर इत्यादि।
4. आधार कार्ड सुधार फॉर्म (Aadhaar Correction Form) कौन सी भाषा में भरें?
आवेदक के पास अधिकार है कि वो किसी भी भाषा में फॉर्म को भर सकते है। इसके अलावा दो मुख्य भाषावों (हिंदी और इंग्लिश) में भर कर आवेदन कर सकते हैं।