Raashi Khanna को कौन नहीं नहीं जानता | राशि खन्ना तेलगु और तमिल मूवी की फेमस अभिनेत्री है | राशि खन्ना ने अपने फिल्म जगत की शरुआत हिंदी मूवी “मद्रास कैफ़े” से की | जिसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म के बाद तेलगू मूवी में अपना कदम रखा | हिंदी फिल्म मद्रास कैफ़े 2013 में रूबी सिंह का किरदार निभाया था |
राशि खन्ना ने instagram पर अपने स्कूल के समय की फोटो शेयर की | जिसमे उन्होंने स्कूल की ड्रेस पहन रखी हुई है | जिसमें स्कूल में पहने जाने वाली सिंपल ड्रेस स्कर्ट और सफ़ेद रंग की शर्ट पहने हुई है | इन्होने गले में आई कार्ड पहने हुए है | इसी फोटो में दूसरे तरफ अभी की फोटो लगाई हुई है | जिसमे वे लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही है |