जैसा की पूरे दुनिया में कोरोना महामारी का कहर चल रहा है जिसके कारण लोग इस बीमारी से बचने के लिए घर से जरुरी काम है तभी बाहर निकल रहे है | अभिनेत्री और टीवी सीरियल में काम कर चुकी Radhika Madan ने घर पर ही लेग व्यायाम के बाद फोटो इन्स्टाग्राम पर शेयर की | जिसमें उनको सिंपल जिम सूट में देखा जा सकता है | जिसके कैप्शन में राधिका मदन लिखती है “Photoshoot after leg day be like “

टीवी शो
राधिका मदन टीवी शो भी कर चुकी है जोकि “मेरी आशिकी तुम से ही” में हमने इशानी बघेल के प्रमुख किरदार में कलर्स टीवी पर देखते आये है | आपको बता दे राधिका मदन बेस्ट स्टाइलिश जोड़ी शक्ति अरोड़ा के साथ टेलीविजन स्टाइल अवार्ड भी मिल चुका है |
राधिका मदन के बारे में
राधिका मदन की आयु महज 25 साल की है | इनकी जन्मदिन 1 मई 1995 का है | ये पीतम पुरा, दिल्ली की रहने वाली है | लेकिन अभी मुंबई में रहती है | Radhika Madan एक अच्छी कलाकार और डांसर भी है | ये “झलक दिखलाजा 8” में प्रतियोगी भी रह चुकी है | राधिका मदान ने प्रैक्टिस के दौरान अपनी मूवी के गाने पर किया मजेदार डांस
बॉलीवुड में कदम
हमने राधिका को हाल ही में अंग्रेजी मीडियम में काम करते है देखा था | आपको बता दे राधिका ने बॉलीवुड में कदम 2018 में विशाल भरद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ से रखा था। जिसके बाद ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ फिर अंग्रेजी मीडियम में काम किया था | राधिका ने “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” के लिए ऑडिशन दिया था जिसमे वह रिजेक्ट हो गयी | राधिका मदन ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के ऑडिशन के बारे में बताती हैं कि यह उनकी जिंदगी का बेहद खराब ऑडिशन था | उन्होंने बताया कि धर्मा प्रोडक्शन के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया | राधिका यह भी बताती हैं कि जब वह परफॉर्मेंस कर रहे थे तब उनको को बुखार था जिसकी वजह से उनका वह परफॉर्मेंस उनकी जिंदगी सबसे खराब परफॉर्मेंस था |
अमिताभ बच्चन उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए बहुत सहराना की | राधिका मदन की यह मूवी अमिताभ बच्चन जी को इतनी पसंद आई, कि उन्होंने अपने हाथ से लिखा एक नोट और फूल राधिका मदन के लिए उनके घर भेजे थे |
Radhika Madan की तस्वीरें
राधिका मदन जिम सूट में सपोर्ट पर्सन लग रही है |
राधिका मदन अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में लिखती है “Eyes locked. Heart raced. Mind stopped”
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Eyes locked. Heart raced. Mind stopped . #kuchkuchhotahai #tumnahisamjhoge ❤
राधिका पियानो बजाते हुए, गाना गा रही है “Gaata rahe mera dil”
राधिका ने सोने के बाद की फोटो शेयर की, जिसमे वह लिखती है “2020 so far”
राधिका मदन के इस योग स्टाइल पर उनके चाहने वाले पिंक स्ट्रॉबेरी कह रहे है |
Instagram पर यह पोस्ट देखें
When your routine is upside down. #lockdowneffects #whattimeisit #jabjaagotabhisubha🌞