बिग बॉस 14 27 सितम्बर महीने से शुरू हो सकता है | बिग बॉस के इस सीजन में निया शर्मा, राजीव सेन , अध्यन सुमन जैसे कलाकार दिखने वाले है | पनवेल वाले फार्महाउस होंगे प्रोमोस शूट, सलमान खान इस बार भी करेंगे बिग बॉस 14 को होस्ट |
बिग बॉस 14 सीजन शुरू हो सकता है सितम्बर (27 सितम्बर अनुमानित, रात 9 बजे ) के शुरुआती महीने या सितंबर के आखिर में | जी हां बिग बॉस 14 को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है कि कोरोनावायरस के चलते यह शो एक महीना और देरी से शुरू होने वाला था मतलब यह शो अक्टूबर के आखिर के महीने या नवंबर महीने के शुरुआती दिनों में शुरू होने वाला था | मुंबई मिरर के मुताबिक बिग बॉस 14 सितंबर के आखिर तक शुरू हो सकता है | जिसके प्रोमोस पनवेल वाले फार्महाउस पर जल्द से जल्द शूट किए जाएंगे |
Bigg Boss: श्वेता तिवारी रही बिग बॉस सीजन 4 की विनर
बिग बॉस 14 में प्रतियोगी के रूप में कुछ कलाकारों के नाम भी सामने आए हैं जिनमें बिग बॉस 14 के घर में निया शर्मा, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन, शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन साथ ही कुछ tiktoker और youtuber भी बिग बॉस 14 में देखने को मिलेंगे | बिग बॉस 14 के सेट को जल्द से जल्द कंप्लीट करने के लिए ₹15 करोड़ खर्च किए हैं | और इस सेट को पूरा करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है |
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पत्नी चारू असोपा के बीच आई दरार, बस 1 साल हुए थे शादी को
बिग बॉस 14 में प्रतियोगियों को 15 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा | जिसके बाद ही बिग बॉस के घर में आने की अनुमति दी जाएगी | साथ ही यह भी खबर आ रही है कि जो भी प्रतियोगी इस साल कहीं विदेश यात्रा करके आया है तो उसको बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं दी जाएगी | बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले सभी का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा | महिमा मकवाना की “शुभारंभ” टीवी शो की शूटिंग हुई शुरू, जाने पूरी कहानी