26 मई को चेन्नई से कोयम्बटूर फ्लाईट में कोरोना मरीज के मिलने से मचा हडकम्प | यह लापरवाई दिखाती है की lockdown के चलते और कड़ी व्यवस्था में भी मरीज किस तरह से छुट रहे है |
इससे पहले भी 25 मई को इंडिगो एयरलाइन में भी एक कोरोना संक्रमित मिलने से परेशनी बढती दिख रही है |और दिल्ली और लुधियाना एयरलाइन्स में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है |
एक और खबर है की टोरंटो से दिल्ली आई फ्लाईट में भी 2 क्रो मेम्बर भी कोरोनो संक्रमित मिले | यह विमान कनाडा में फंसे भारतीय लोगों को दिल्ली ला रहा था | तभी इन क्रो मेम्बर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई |
पहले पैदल छाल रहे प्रभासी मजदूर ही संक्रमित मिल रहे थे लेकिन अब विमान यात्रा में भी संक्रमित लोगों की पुष्टि हो रही है |
जब इन एयरलाइन्स को चालू करने की बात की जा रही थी | तब यह एयरलाइन्स ने सरकार के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने को कहा था | फिर भी उसके बाद लापरवाही कैसे हो सकती है |
यह कोरोना संक्रमित मरीज अलग – अलग तीन एयरलाइन्स में मिले है | यात्रियों के साथ – साथ क्रू मेम्बर भी संक्रमित मिल रहे है |
एयर इंडिया की जिस फ्लाईट में क्रू मेम्बर मिले है वह विमान कनाडा से भारत आया था | यह विमान कनाडा में फंसे भारतीयों को दिल्ली ला रहा था |
अब सवाल इस बात पर खड़े होते है जब इतनी सख्ती और जाँच से गुजरने के बाद लोगों को विमान में जाने की अनुमति दी जा रही थी, फिर भी इस तरह की लापरवाही कैसे हो सकती है ?
जब सरकार ने argyusetu app अनिवार्य कर दिया था | फिर भी इस तरह के लोग किस तरह से जाँच में बच गए |