Dhamaka movie को Ram Madhvani द्वारा Direct किया गया है| जिसमें Kartik Aryan lead role में cast किये गए है| यह movie 2013 में आई South Korean thriller ‘The Terror Live’ की remake है| इस film की release date बहुत जल्द announce की जाएगी|
‘Dhamaka’ movie एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे जो आतंकवादी हमले की लाइव कवरेज करता है।
इस movie को 10 दिनों में पूरा करके Kartik Aryan ने नया record बनाया है| इस Crew के सभी 300 मेम्बेर्स का Covid-19 का टेस्ट किया गया था| इस फिल्म की शूटिंग जिस होटल में थी उस पूरे होटल को ही बुक कर लिया था| shooting के दौरान सभी नियमों का पालन हुआ था| जब shooting चली थी उस समय तक कोई भी ना होटल के अन्दर आ सकता था और ना ही बाहर जा सकता था| इस film की shooting होटल के अन्दर ही शूट की गयी थी जिस वजह से कम समय में ही shooting पूरी हो गयी थी|
Instagram पर यह पोस्ट देखें