बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने बच्चो के साथ कंचे खेलती नजर आ रही है . दिव्या दत्ता ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर बच्चो संग कंचे खेलती पिक्चर साझा की है . दिव्या पिक्चर कैप्शन में लिखती है “मार्बल बुद्दिएस.. एक एक हो जाये” दिव्या दत्ता को साफ़-साफ़ सामान्य से कपड़ो में देखा जा सकता है . दिव्या को देख कर नहीं लग रहा है की वे एक बॉलीवुड अभिनेत्री है . दिव्या दत्ता बच्चो के साथ पूरी तरह घुल मिल गयी है . यह एक अच्छे कलाकार की पहचान है .
इसी पिक्चर को लोग खूब पसंद कर रहे है . उनमें से कुछ fans का यह भी कहना की “तुम एक अच्छी अभिनेत्री हो और एक अच्छी इन्सान भी”
दिव्या दत्ता बॉलीवुड मूवी कर चुकी है जिनमें से वीर जारा, दुबई रिटर्न, उमराव जान, अपने, मंटो जैसी फिल्मो में काम कर चुकी है .