Firozabad Corona Update Today प्रतिदिन अनुमानित 7-10 संक्रमित मरीज मिल रहे है | अभी फिरोजाबाद में Corona मरीज की संख्या 316 पर पहुँच गयी है | जिसमे से 223 मरीज ठीक हो चुके है और 75 मरीज अभी active है | 316 में से कुल 18 लोग कोरोनावायरस के चलते अपनी जान गँवा चुके है | और 6 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है |
Firozabad Corona Update Today List
जगह | कुल मरीज | सक्रीय मरीज | ठीक हुए मरीज | Total Death |
Firozabad | 316 | 75 | 223 | 18 |
Firozabad Corona Update Today
आज कोरोना के नए मामलों में 4 स्वस्थ्य कर्मी और एक 1 नगर पालिका का कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है |
फिरोजाबाद के हिमांयुपुर क्षेत्र के नाले की पुलिया पर 1 कोरोनासंक्रमित मरीज के मिलने से वहां की गलियों और मुख्य मार्ग को नगर पालिका द्वारा block कर sanetizer के छिडकाव से जगह को साफ़ किया जा रहा है | कोई भी व्यक्ति वहां पर बनी छोटी-छोटी गलियों के जरिये कही निकल ना जाये , तो वह गलियां भी बंद कर दी गयी है |
Firozabad Corona Update Today में 28 मई तक कुल Active 13 कोरोनासंक्रमित मरीजो की संख्या रह गयी थी | यह कोरोना मरीजो की संख्या आज Active 60 पर पहुँच गयी है | यह संख्या बाहर से आए लोगों की वजह से बढती जा रही है | अभी कुछ दिन पहले पचोखरा में कुछ लोग delhi से लौटे थे, उनको होम क्वारंटाइन कर दिया गया | यह युवक अपने चार भईयों के साथ फिरोजाबाद आया था | जिसमे वह जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला |
कोरोना को लेकर प्रशासन ने अपने बचाव को प्राथमिकता देने को कहा है | अगर आप कही बाहर जाते है तो अपने smartphone में Arogya Setu App इनस्टॉल करने को कहा है | यह app आपके आस-पास कोई कोरोना संक्रमित व्यकित होता है तो यह app आपको अलर्ट कर देगा | यह app आपकी सुरक्षा के ख्याल से केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है |
WHO के मुताबिक आपको हर व्यक्ति से 1 मीटर के फासले से चलना होगा | लेकिन एक रिसर्च में यह भी पता चला है की, कोई व्यक्ति संक्रमित है तो उसके द्वारा छिकने या खांसने के दौरान हवा की चाल ज्यादा है तो यह वायरस 1 मीटर से ज्यादा ट्रेवल कर सकता है |
फिरोजाबाद प्रशासन ने यह जारी किया है की अधिक जरुरी कार्य है तब आप अपने घर से बाहर निकले | और यह भी कहा है की 1 जून से मिलने वाली छुट के चलते इस कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजो की संख्या में इजाफा हो सकता है | इसलिए आपको सावधानियों के साथ अपना कार्य करने की आवश्यकता है |
इस कोरोनावायरस की सबसे बड़ी परेशानी यह है की इसके लक्षण होने वाली दूसरी बिमारियों के चलते तुरंत नहीं दिखती है, इसमें कम से कम 10 दिन तक का समय लग जाता है | कभी – कभी ऐसा हो रहा है की व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है और उसमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं दिखाई देते है |