Guddan Tumse Na Ho Payega 17 September 2020 Written Update
Guddan Tumse Na Ho Payega के पिछले एपिसोड में, सरू AJ का रेस्त्रुरेंट बेचने के लिए नकली पेपर बनवा लेती है| लेकिन जब पुष्पा उन पेपर पर हस्ताक्षर करने वाली होती है तभी छोटी गुड्डन कमरे में से खेलते हुए बाहर आती है और उसकी बॉल से पेपर पर स्याही गिअर जाती है और पेपर ख़राब हो जाते है| लेकिन पुष्पा अपने पंडित से दुवारा फ़ोन कर महूरत पूछती है जोकि पंडित 2 घंटे के बाद का बताता है| वहीँ छोटी गुड्डन रोते हुए अपने कमरे में आ जाती है और AJ की रेसेपी बुक पड़ रही होती है तब उसमें से रेस्ट्रोरेन्ट के असली पेपर निकलते है| वह पेपर छोटी गुड्डन लेकर सरू के पास पहुँच जाती है| तभी वहां पर लक्ष्मी और दुर्गा आ जाते है और उनको सब पता चल जाता है की AJ ने कोई रेस्ट्रोरेन्ट तुम्हारे नाम नहीं किया|
Guddan Tumse Na Ho Payega 17 September 2020 Upcoming Episode
आगे कहानी की कहानी कल, समय 4 से 5 बजे के बीच अपडेट की जाएगी |
Guddan Tumse Na Ho Payega के आने वाले नाटक में, सरस्वती एक लकड़ी से दुर्गा और लक्ष्मी के सिर पर मारकर बेहोश कर देती है और रेस्तरां के असली कागज लेकर और छोटी को कुर्सी पर बांधकर चली जाती है| छोटी पुष्पा बिड़ला को सरस्वती द्वारा रेस्तरां बेचने से बचाने के लिए खुद को मुक्त करने की कोशिश करती है|