HPSC Recruitment 2023: 4 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन शुरू, फटाफट करे अप्लाई

HPSC Recruitment 2023: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए भारी भरकम पदों की घोषणा की है। इन पदों के लिए आवेदन करना शुरू हो गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर बताए गए प्रारूप में आवेदन करना होगा। इसके लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार है: hpsc.gov.in. ये पद हरियाणा और मेवात राज्यों में हैं। आप रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

HPSC Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल

HPC ने 4473 पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें से मेवात कैडर में 19 अलग-अलग विषयों के लिए 613 पद हैं, जबकि हरियाणा के बाकी क्षेत्रों में 3863 पद हैं। आप डिटेल के बारे में अधिक जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया नोटिस देख सकते हैं। HPSC Recruitment 2023

कैसे सेलेक्शन होगा

स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट टेस्क नॉलेज, फिजिकल इंटरव्यू या वाइवा वॉयस इन पदों पर उम्मीदवारों को चुनना होगा। Selecting Process में कई चरण हैं, लेकिन चुनाव के अंतिम चरण को पार करने वाले उम्मीदवारों का चुनाव माना जाएगा। HPSC Recruitment 2023

एप्लीकेशन की फीस

HPSC पीजीटी वैकेंसी के लिए पुरुष कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। महिलाओं, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के सदस्यों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। HPSC Recruitment 2023

आयु सीमा

नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिक विवरण देख सकते हैं। HPSC Recruitment 2023

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में एक स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। कुल सौ MCQs हैं। परीक्षा का समय दो घंटे है और सभी प्रश्नों का एक समान अंक है। परीक्षार्थी को 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में पांच में से किसी भी गोले को नहीं काला करने पर अयोग्य घोषित किया जाएगा। हर गलत उत्तर से 0.25 अंक काटा जाएगा। HPSC Recruitment 2023

HPSC पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती, 2023 हाइलाइट्स

HPSC ने स्नातकोत्तर शिक्षकों के लिए 4476 पद जारी किए हैं. योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से चुना जाएगा। HPSC PGCT भर्ती 2023 की जानकारी निम्नलिखित टेबल में दिखाई दी गई है:

भर्ती संगठनहरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC)
पोस्ट नामपोस्ट ग्रेजुएट (पीजीटी)
भर्ती का नामHPSC PGT Vacancy 2023
रिक्त पद4476
परीक्षा स्तरराज्य स्तर
वेतन47600- 151100/-रुपये
नौकरी करने का स्थानहरियाणा
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
वर्गसरकारी नौकरी
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक लिखित परीक्षामुख्य लिखित परीक्षासाक्षात्कारदस्तावेज सत्यापनचिकित्सा परीक्षण
आधिकारिक वेबसाइटhpsc.gov.in

इन आसान स्टेप्स से अप्लाई करें

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hpsc.gov.in पर.
  • यहां होमपेज पर Advertisement नाम का कॉलम दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर पीजीटी हरियाणा/मेवात (विषय के हिसाब से) का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर रजिस्टर करें और लॉगिन करके अप्लाई करें.
  • अब अपने डिटेल भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
  • ये करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
WhatsAppVisit
bollypluse.inVisit
New UpdateVisit

Leave a Comment