Kumkum Bhagya 25 September 2020 Written Update
Kumkum Bhagya के पिछले एपिसोड में, हमने देखा कि कैसे प्रज्ञा सभी से नाराज हो गई और सरिता, शाहाना और प्राची ने उससे माँफी मांगी| इस बीच, रणबीर के परिवार ने उनकी बहादुरी और सहस के लिए प्राची की प्रशंसा की| रणबीर ने प्राची और रिया को यह सुनाने का फेसला किया| जब वह आलिया से मिली तो वह बेहद नशे में थी और उदास लग रही थी|
Kumkum Bhagya 25 September 2020 Upcoming Episode
Kumkum Bhagya शो में, इस एपिसोड के शुरुआत में, जब आर्यन अपने किसी दोस्त को कॉल कर ये बताता है कि रणबीर आज प्राची से मिलने गया है| उसने अपने दोस्त से कहा, ये बात किसी को मत बताना क्योंकि रणबीर ने ये बात राज रखने के लिए कहा है और हाँ कल रोज डे वाला दिन है तो रणबीर कल प्राची को फूल देते हुए प्रपोश करेगा| इतना कह कर आर्यन वहां से चला जाता हैं| लेकिन आर्यन की ये बातें आलिया सुन लेती है|
इधर रणबीर प्राची को अपने प्यार का एशास कराने की कोशिश करता है| रणबीर प्राची के हाथ को अपने हाथों में पकड़ कर उससे अपने प्यार की बहुत बातें करता है लेकिन प्राची खामोश हो कर रणबीर की बातों को सुनती रहती है| फिर रणबीर ने प्राची से कहा, मैं तुम्हारे लिए कुछ लेकर आया हूँ| तब प्राची सोचती है कि कहीं रणबीर मुझे प्रपोश न करदे, लेकिन रणबीर प्राची को अपनी दोस्ती की एक कलाई में बांध ने के लिए बेल्ट देता है|
फिर रणबीर और प्राची एक दूसरे से अपने प्यार की बातें करते है| वो कहते हैं कि हमारी सोच एक है तो फिर हम और तुम एक हो जाएँ तो कितना अच्छा होगा? वे दोनों बाते कर ही रहे थे, तभी प्राची के कमरे में सरिता और शाहाना आ जातीं हैं| तब सरिता आंटी ने प्राची से कहा, प्राची क्या तुमने शाहाना से मेरे कमरे में सोने के लिए कहा था| प्राची मना कर देती है| तभी प्राची और शाहाना में झगडा होने लगता है| तभी शाहाना की नजर बेड के निचे छुपे रणबीर पर पड़ जाती है|
फिर रणबीर ने शाहाना से इशारा कर कहा, मैं यहाँ हूँ, तुम ये बात सरिता आंटी को नहीं बताना| तभी शाहाना इशारे में प्राची से कहती है कि प्राची दीदी कह दो की तुमने ही मुझसे कहा था कि सरिता आंटी के बेड पर सोजाओ| तब प्राची समझ जाती है कि शाहाना ने रणबीर को देख लिया| इसलिए प्राची को कहना पड़ा कि सरिता आंटी के कमरे में मेंने ही कहा था सोने को| ये सुनते ही सरिता आंटी अपने कमरे में चली जाती है| तब रणबीर बेड के निचे से बाहर निकल आता है| फिर प्राची ने रणबीर से जाने को कहा, तब रणबीर चला जाता है|
इधर रिया शराब के नशे में टेरिस से निचे उतर कर आती है| तब मिस्टर अभि ने उसे देखा तो रिया बुत नशे में थी| फिर मिस्टर अभि ने उसे पकड़ा और उसके कमरे में लगया| तब रिया बहुत रोने लगी| तब अभि ने पूछा तुम क्यों रो रही हो| तब रिया ने कहा, मैं प्यार करती हूँ| लेकिन मुझे मेरा प्यार नहीं मिला| तब अभि ने कहा, रिया तुझे क्या नहीं मिला? तब रिया ने बताया डेडी मैं रणबीर से बहुत प्यार करती हूँ| तब मिस्टर अभि ने कहा, रिया अगर रणबीर भी तुझसे प्यार करता है तो वो तुम्हारा ही होगा|
इतना सुनते ही रिया शांत रह जाती है क्योंकि उसे भलीभांति पता है कि रणबीर उससे प्यार नहीं करता है| तब रिया ने अभि से कहा, डेडी अगर मुझे रणबीर नहीं मिला तो मैं सुसाईट कर लुंगी, मैं अपनी जन दे दूंगी| तब मजबूर होकर अभि को रिया से वादा करना पड़ा| अभि ने कहा, रिया मैं तुमसे वादा करता हूँ कि रणबीर की शादी सिर्फ रिया के साथ होगी| तब रिया बहुत खुश हो जाती है और अभि के गले लग जाती है| तब मिस्टर अभि की नजर आलिया पर पड़ जाती है|
फिर आलिया अन्दर कमरे में आ जाती है| तब आलिया ने अभि से कहा, भाई मैं रिया का नशा उतारने के लिए काड़ा बना कर ले आई हूँ| तब अभि वहां से चले जाते है| तब आलिया ने कहा, रिया अभी हमारा समय बहुत ख़राब है क्योंकि रणबीर अभी प्राची से मिलने गया है और कल रणबीर एक फूल के साथ प्राची को प्रपोश करेगा| ये सुन रिया चौंक जाती है| तब अपनी बूजी से कहा, ये बात तुम्हे कैसे पता चली? तब आलिया ने बताया कि ये बात मुझे आर्यन से पता चली है| ये बात वो अपने किसी दोस्त को बता रहा था तब मेंने सुन लिया|
इधर मिस्टर अभि रिया के कमरे से बाहर आते ही पल्लवी अभि के पास आई और अभि से कहा कि बहुत गजब हो गया, इतना कह कर पल्लवी वहां से चली जाती है| तब अभि भी पल्लवी के पीछे आता है| तब उसे पल्लवी तो नहीं मिली लेकिन अभि की दादी अंजली मिल जाती है| अभि अपनी दादी अंजली को देख कर रोने लगता है| तब अभि ने अपनी दादी से कहा, दादी तुम्हारे बिना मैं टूट गया था| ये बात सुन उसकी दादी के आंसू निकल पड़ते हैं| तब दादी अपने बेटे अभि को अपने गले लगा लेती है|