Kumkum Bhagya 31 August 2020 Written Update
नाटक के शुरुआत में जब शाएरा अपने घर वापिस आई, तो शाएरा की मोसी प्रज्ञा ने पूछा की प्राची कहाँ है ? तो शाएरा ने बताया कि प्राची लोकप में है तो प्रज्ञा को बहुत बड़ा झटका लगा और गुस्से से लाल हो गई | फिर शाएरा से कहा की तू सिर्फ मुझे इतना बता दो कि जब प्राची अरेस्ट हुई तब मिस्टर मेहरा कहाँ थे ? तब शाएरा ने बताया कि मिस्टर मेहरा वहीँ थे तो प्रज्ञा और ज्यादा गुस्से में हो गई |और प्रज्ञा ने कहा सरिता जी सुन रहीं हो तुम मेरी प्राची को वहां फोन करके अरेस्ट करने के लिए बुलाया था |
Kumkum Bhagya 31 August 2020 Written Update Full Episode
प्रज्ञा ने कहा मैंने पहले ही कहा था की इस्तीफा दे दे | लेकिन प्राची ने नहीं सुना अगर वो इस्तीफा पहले ही दे देती, तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता | फिर शाएरा ने कहा मोसी प्राची दीदी तो इस्तीफा देने ही गई थी | लेकिन उन्होंने दीदी को ऑफिस से पहले ही निकाल दिया | तो प्रज्ञा ने कहा की ऐसे केसे निकाल सकते है ? तब शाएरा ने कहा लेकिन मोसी मिस्टर मेहरा तो इतना ही कह पाई थी शाएरा तो प्रज्ञा ने उसे वहीँ रोक दिया | प्रज्ञा ने कहा बस शाएरा में मेहरा का नाम भी नहीं सुनना चाहती हूँ | और प्रज्ञा ने कहा अब मुझे ही कुछ करना पड़ेगा | तब प्रज्ञा ने कहा अब में मिस्टर मेहरा से ही बात करूँगी | इतना कह कर प्रज्ञा वहां से चली गई |
इधर रणवीर प्राची से मिलने जेल में आया, तो प्राची ने कहा तुम मुझसे मिलने आए हो ? रणवीर ने कहा हाँ में तुम से ही मिलने आया हूँ | तो जेल में प्राची से रणवीर की बहुत बातें होती रही और प्राची परपोस करने वाली थी | तभी वहां रिया माया को लेकर पहुँच गई | और माया प्राची से झगडा करने लगी | और माया ने रणवीर से कहा की रणवीर तो तुमने मुझसे प्राची के लिए रूपए मागे थे | और मुझे मालुम होता कि रणवीर तुम प्राची के लिए रूपए मांग रहे हो तो में आपसे मना कर देती की मेरे पास पैसे नहीं है |इतना कह के माया जोर – जोर से प्राची से झगड़ने लगी | फिर वहां एक लेडिज कांस्टेबल को बुलाया और रिया ,माया को वहां से दूर किया | Kumkum Bhagya 28 August 2020 Written Update – प्रज्ञा और प्राची की माँ को लगा गहरा शॉक !
जब प्राची को पता चला की रणवीर ने मेरे लिए माया से रूपए मांगे तो प्राची भड़क गई और रणवीर को भला बुरा कहने लगी | फिर रिया को कहने का मोका मिल गया | रिया ने प्राची से कहा बस प्राची तूने बहुत बोल लिया अब और नहीं बेसे प्राची तुम हमारी कम्पनी में सिर्फ एक एम्प्लोई हो मालिक बनने की कोशिस मत कर | रणवीर ने रिया को कहा तुम हमारे बीच में कुछ मत बोलो | रिया ने कहा में केसे नहीं बोलूं तुमने प्राची के लिए क्या कुछ नहीं किया ? फिर भी प्राची तुम्हे भला बुरा सुना रही है | और रिया रणवीर को बाहर लेजाने की कोशिस में लगी थी | तभी वहां एक हेड -कांस्टेबल आया और रणवीर से कहा की अब तुम्हारा मिलने का वक्त ख़त्म हो चूका है | तो रणवीर और रिया बाहर आने लगे |
इधर संजू अपने उन दो चोरों की बेल लेकर आया था जो प्राची के साथ पकडे गये, तो पुलिस इन्स्पेक्टर ने संजू से कहा की तुम्हे इतनी जल्दी बेल केसे मिल गई ? तो संजू ने कहा मेरे दोनों चंगु मंगू तो बेकसूर है वो तो प्राची ने चोरी में फसा दिए थे | तब इन्स्पेक्टर ने कहा नहीं मुझे नहीं लगता की प्राची चोर है | लेकिन एक बात जरुर है | की जो मास्टर माइंड है वो बहुत पवार फुल है | तभी इतनी जल्दी आपको बेल मिल गई है | तब इन्स्पेक्टर ने कहा लाओ बेल के पेपर लाओ तो संजू ने कहा वकील साहब देदो इन्हें बेल के कागज | इन्स्पेक्टर ने कागज देखे और उन दोनों चोरों को बुलाया और कहा तुम यहाँ साइन करो | संजू ने कहा ओय मेरे चंगु मंगू तुम दोनों मुझे वहां अपने अड्डे पर मिलो | इतना कह कर संजू और वकील साहब वहां से थोड़ी दूर हट कर बात कर रहे थे |
इतने में रिया और रणवीर बाहर आ रहे थे तो रणवीर ने उन दोनों चोरों को बाहर जाते हुए देखा जो प्राची के साथ पकडे गय थे | तब रणवीर ने इन्स्पेक्टर को पूछा की इन्स्पेक्टर साहब आपने वे दोनों चोरों को क्यों छोड़ दिया ? तो इन्स्पेक्टर ने कहा की उन दोनों चोरों की तो बेल हो गई है | तब रणवीर ने पूछा इन्स्पेक्टर साहब किसने दिलाई उनको बेल ? तब इन्स्पेक्टर ने कहा की मुझे उसका नाम तो नहीं पता तब रणवीर ने कहा की इन्स्पेक्टर साहब मुझे उसका होलिया बताओ, कि वो केसा दीखता है? इससे पहले उसका होलिया बता पता, तब तक रिया की नजर संजू पर पड़ी और रिया ने संजू को मेसेज किया और कहा की, मैं और रणवीर जेल में ही है, तुम जल्दी यहाँ से निकलो | संजू ने मेसेज को पढ़ा और वहां से निकल गया |
इधर इन्स्पेक्टर ने संजू का होलिया रणवीर को बता दिया, की ब्लेक टोपी पहने है और ग्रीन जेकेट पहने है | उसका पूरा होलिया रणवीर को बता दिया | इसके बाद जल्द से जल्द रणवीर बाहर आया और संजू का पीछा किया | रणवीर ने संजू की थोड़ी सी झलक देख ली | इतने में रिया ने समझा की अब संजू पकड़ा जाएगा | और हम सब फस जाएँगे फिर रिया ने तुरंत पैर की मोर्च का बहाना बनाया और गिर पड़ी तब रणवीर लोट कर आया और रिया से कहा तुम ठीक तो हो ? रिया ने कहा हाँ में ठीक हूँ इतने में संजू वहां से निकल गया | रणवीर ने कहा वो संजू था तो रिया ने कहा की रणवीर वो संजू नहीं था लेकिन वो संजू जेसा दीखता है | लेकिन वो संजू नहीं है | रणवीर ने कहा कोई बात नहीं चलो घर चलते है |इतना कह कर वो अपने घर वापिस आने लगे |
इधर प्राची की माँ प्रज्ञा और सरिता आंटी प्राची से मिलने जेल में आईं, तो प्राची ने कहा माँ तुम, प्रज्ञा ने कहा हाँ में, मेने तुमसे पहले ही कहा था की तुम अपने ऑफिस में इस्तीफा देदो लेकिन तूने नहीं दिया, प्राची अगर तूने इस्तीफा देदिया होता तो आज तुम यहाँ नहीं होती समझे | प्राची ने कहा में इस्तीफा देने ही आई थी तभी मेहरा सर ने मुझे बुला लिया, बस प्राची मिस्टर मेहरा की बात मत कर मुझ से अब में मिस्टर मेहरा से ही जाकर बात करुँगी | इतना कह कर प्रज्ञा वहां से चली गई |