Kundali Bhagya 10 November 2020 Written Update
कुंडली भाग्य के पिछले नाटक में, प्रीता, माहिरा का हाथ पकड़कर बोलती है की हम तुम्हारे इस कदम को सच बनाते है और तुम्हारा हाथ इस तरह से काटते है जिससे तुम बचना पाओ| प्रीता माहिरा को बता देती है की मैं जानती हूँ की, किस तरह से तुमने लूथरा परिवार के इमोशन से खेला है और तुमने इस चीज़ का कितना बद्दा मजाक बनाया है| प्रीता सबको बताने के लिए नीच जाती है और बहस-बहस में माहिरा ने सच में अपनी कलाई काट लेती है लेकिन ये असल में नहीं होता| ये सब प्रीता सोच रही होती है|
प्रथ्वी शर्लिन से कहता है की,”माहिरा, प्रीता को घर से बाहर फैंकने वाली है|”
माहिरा, प्रीता से बोलती है की मैं करण को पाने के लिए मर भी सकती हूँ और मार भी सकती हूँ| वहीँ शर्लिन भी प्रीता के सामने बोल देती है की इन सबके लिए मैं माहिरा का साथ देने वाली हूँ| वहीँ माहिरा भी अपनी माँ के पास जाती है मदद मांगने के लिए| माहिरा की माँ माहिरा से बोलती है की मैं प्रीता का हाल गायत्री जैसा करने वाली हूँ|

Kundali Bhagya 10 November 2020 Written Update
Coming soon