Kundali Bhagya 8 October 2020 Written Update
कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में, जानकी को होश आ जाता है और होश में आते ही प्रथ्वी को सामने देख हैरान हो जाती है| वहीँ माहिरा, करण को ये समझाने की कोशिश करती है की प्रीता तुमसे और इस घर से प्यार नहीं करती और वो ये घर छोड़कर चली गयी है| लेकिन करण इन बातों को नकार देता है| माहिरा इस बात को साबित करने के लिए बताती है की वो एक लैटर छोड़कर गयी है| उसमें लिखा होता है की मैं तुमसे प्यार नहीं करती और ये घर और अपने सच्चे प्यार के पास प्रथ्वी के पास जा रही हूँ| वहीँ पवन प्रीता की शादी कराने की तयारी करने लगता है| माहिरा और शर्लिन भी आपस में समझौता करते है की हम आपसी लड़ाई छोड़कर प्रीता को इस घर में आने से रोकते है| शर्लिन को इस बात का डर रहता है की कहीं महेश को होश आ गया तो| सब को सब पता चल जायेगा| माहिरा भी गुस्से में ड्रिंक कर लेती है और फिर सबके सामने प्रीता बनकर चली जाती है|
Kundali Bhagya 8 October 2020 Full Episode
आने वाले कुंडली भाग्य नाटक में में, पवन प्रीता से कहता है कि पृथ्वी से शादी करने से पहले उसके पास बहुत समय नहीं है। प्रीता को उम्मीद है कि कोई वहां पहुंच सकता है और शादी को रोक सकता है। माहिरा, सरला को बताती है कि लूथरा हाउस में कोई नहीं जानता कि प्रीता कहां है। वह कहती है कि प्रीता ने करण को छोड़कर पृथ्वी से शादी करने के लिए छोड़ दिया। सरला यह सुनती है और माहिरा को थप्पड़ मारती है, लेकिन क्या वह माहिरा को गलत साबित कर पाएगी?