Kundali Bhagya 14 November 2020 Written Update
कुंडली भाग्य के पिछले नाटक में, दादी अपने ऊपर कैरोसिन डाल लेती है जिसे देखकर करण और ऋषभ नाराज होते है| तभी सरला प्रीता से अपने किये किए की माफ़ी मांगती है और कहती है की मैं चुप हो जाती तो वह इस तरह का कदम नहीं उठती| वहीँ रमोना नाराज होती है की दादी ने ये ड्रामा नहीं किया होता तो मैं उस सरला की औकात दिखा देती है जिससे वह इस घर में फिर से कदम नहीं रख पाती| रमोना माहिरा को करवाचौथ का ब्रत रखने की इजाजत दे देती है| रमोना जाते समय शर्लिन से बोलती है की तुम तो ब्रत नहीं रख सकती क्योंकी तुम प्रेग्नेंट हो| जिस पर शर्लिन हैरान रह जाती है| सरला दादी से माफ़ी मांगती है और कहती है की मेरी वजह से तुम्हारे दिल को ठेस पहुंची| करण, सरला को गले लगा लेता और कहता है की चुप हो जाओ| रमोना ने जिस तरह से बात की उससे किसी को भी गुस्सा आ जाता| करण, सरला से कहता है की चुप हो जाओ मैं तुम्हारा दामाद हूँ| जिसे सुनकर सरला खुश हो जाती है और वहां से चली जाती है|
Kundali Bhagya 14 November 2020 Full Episode
Coming soon