करण दुल्हन का हाथ अपने हाथ में लेता है और प्रीता के साथ यादें उसकी आँखों के सामने चमकती हैं। रमोना दुल्हन के घूंघट को उठाने की कोशिश करती है लेकिन शर्लिन उसे रोक देती है और बताती है कि माहिरा नशे में है। इस बीच माहिरा को होश आ गया।
Kundali Bhagya 19 August Episode Written Update : कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में माहिरा और प्रीता के बीच झगड़ा हो जाता है जिसके चलते प्रीता अपने आप को माहिरा से बचाने के लिए पलटवार करती हैं जिसके वजह से माहिरा बेहोश हो जाती है और फिर प्रीता घबराकर दुल्हन का जोड़ा पहन कर बैठ जाती है |
19 August के एपिसोड में पंडित वर वधु को हाथों में हाथ देने को कहता है सुनकर प्रीता घबरा जाती है सोचने लगती हैं कि अगर मैंने हाथ बढ़ाया तो करण उसको पहचान लेगा | लेकिन बाद में यह भी सोचती हैं कि करण पहले उसकी बातों और प्यार को समझता नहीं था तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर करण मेरा हाथ पकड़ भी लेता है, तो पहचान नहीं पाएगा | Kundali Bhagya 18 August 2020 : क्या करण की शादी होगी प्रीता से? शादी के मंडप में आने वाला है, तूफान
लेकिन प्रीता जैसा सोचती है वैसा नहीं होता, करण दुल्हन (प्रीता) का हाथ पकड़ते हैं उसकी आंखों के सामने प्रीता आ जाती है और करण समझ जाता है कि दुल्हन के जोड़े में बैठी लड़की माहिरा नहीं प्रीता है | जिसको पक्का करने के लिए करण दुल्हन का घुंघट उठाने वाला होता है तभी करण को चक्कर आने लगते है | करण को चक्कर इसलिए आते है क्योंकी पहले से ही सृष्टि और समीर ने मिलकर नशे की गोली दी होती है |लेकिन बाद में करण अपने आप ही ठीक हो जाता है |
जिसको देखकर सृष्टि को लगता है कि उसका प्लान फेल हो गया | जिसके बाद समीर को अकेले में बुलाती है, समीर से पूछती है की तुम्हारे पास और बेहोशी की गोली है तब समीर सृष्टि से कहता की ये उसके पास आखरी गोली है | सृष्टि और समीर किसी भी हालत में इस शादी को रोकना चाहते है |
Hina Khan Hacked Movie Leaked By Tamilrockers : हिना खान की हैक्ड मूवी को तमिलरॉकर्स ने फिर की लीक
इसी बीच रमोना दुल्हन का घुंघट उठाने वाली होती है जिसके बाद ही शर्लिन तुरंत रमोना को रोक देती है | कहां है कि माहिरा नशे में बैठी हुई है यही बात शर्लिन रमोना को भी बता देती है की माहिरा नशा करती है | देखते ही देखते प्रीता और करण एक दूसरे को वरमाला पहना देते हैं | इसी बीच माहिरा को भी होश आ जाता है | और वह सोचने लगती है, कि आज तो उसकी शादी है और वह कमरे में क्या कर रही है ?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सेट पर शील्ड और मास्क तले रोमांस का अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आया
दूसरी तरफ शर्लिन यह सोच रही होती है की समीर और सृष्टि दिखाई नहीं दे रहे | वह यह भी सोचते हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि शादी रोकने के लिए कोई प्लान कर रहे हो ? जिसके बाद शर्लिन समीर और सृष्टि को ढूंढने के लिए मंडप से निकल जाती है ,तभी माहिरा को शर्लिन की आवाज सुनाई दे जाती है जब शर्लिन सृष्टि से बात कर रही होती है | माहिरा शर्लिन को बहुत आवाज देने की कोशिश करती है लेकिन उसके मुंह से आवाज नहीं निकलती | लेकिन माहिरा बेहोशी के चलते फर्श पर गिर जाती है |