Kundali Bhagya 19 October 2020 Written Update
कुंडली भाग्य के पिछले नाटक में, जब प्रीता सृष्टि को गाडी चलाने के लिए कहती है तब पता चलता है की कार में पेट्रोल ही नहीं है| तब प्रीता सृष्टि को दूसरी कार लाने को कहती है और तब तक प्रथ्वी और पवन को संभाल लेगी| सृष्टि वहां से कार लेने के लिए चली जाती है और जब वह कार लेकर वापस आती है तब प्रीता और जानकी कार में बैठने वाले होते है तब पवन प्रीता पर गोली चला देता है लेकिन जानकी प्रीता को धक्का दे देती है और गोली जानकी को लग जाती है| वहीँ सरला राखी से माफ़ी मांगती है जो उसने राखी को शब्द बोले थे| वहीँ शर्लिन की माँ करीना से माहिरा और करण की शादी के लिए कहती है तब करीना कहती है की आज जो माहिरा ने सबको खुद दारू ऑफर की थी वो उसने कभी सोचा नहीं थी|
शर्लिन माहिरा की छवि सुधारने के लिए पूजा इंस्पेक्टर को फ़ोन कर न्योता देती है| वहीँ दूसरी तरफ प्रीता और सृष्टि जानकी का इलाज कराने के बाद लूथरा हाउस जाने का फैसला करती है और यह बात समीर को फ़ोन कर बता देती है| आगे जब लूथरा परिवार को पता चलता है की पूजा इंस्पेक्टर आई है तब शर्लिन सबको बताती है की हम माहिरा को घूँघट में छिपा देते है जिससे उसको पता नहीं चलेगा की वो प्रीता नहीं माहिरा है| दरसल शर्लिन सबको यह बताती है की प्रीता ने प्लान करके पुलिस को बुलाया है जिससे हम सब जेल जा सके|