Kundali Bhagya 23 October 2020 Written Update
कुंडली भाग्य के पिछले नाटक में, शर्लिन, प्रीता से कहती है की मैं किसी की जेठानी नहीं हूँ और मैंने तुमसे कोई रिश्ता नहीं जोड़ा है| वहीँ प्रीता कहती है की ये मेरा परिवार है| मैं तुमको मेरे परिवार के साथ कुछ नहीं करने दूंगी| वहीँ प्रीता, शर्लिन से कहती है की तुम्हारा प्रथ्वी कौन लगता है जिसे सुनकर शर्लिन हैरान हो जाती है प्रीता यह भी बताती है की मेरे रोके वाले दिन तुम प्रथ्वी की बाँहों में थी| वो ये भी बताती है की जानकी की यादाशत वापस आ गयी है और तुम दोनों ने उनको मारने की कोशिश की और साथ में यह भी धमकी देती है की तुम्हारे इस घर में कुछ ही दिन बचे है|
वहीँ सरला भी जानकी से कहती है की तुमने पार्टी में सृष्टि और समीर को साथ देखा| सरला सृष्टि को लेकर बहुत चिंता होती है क्योंकी सरला का मनाना है की सृष्टि अभी भी बच्ची है| वहीँ करण और प्रीता के बीच में मजाकिया रूप से कहा सुनी होती है|
Kundali Bhagya 23 October 2020 Full Episode
कुंडली भाग्य के आने वाले नाटक में, करण, प्रीता को पकड़कर रिमोट देने को कहता है वरना वो प्रीता से कहता है की मैं वो करूँगा जो तुम नहीं चाहती हो| वहीँ सरला, माहिरा से कहती है हमने प्रीता को बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है और हमने तुमको अब इस घर से वापस अपने घर भेजने जाने का फैसला लिया है|