Kundali Bhagya 25 August 2020 Story Written Update : Kundali bhagya के latest episode में माहिरा प्रीता को घर से बाहर निकालने के लिए अपने ऊपर कैरोसिन डालकर अपने आपको जलाने की धमकी देती है | माहिरा के इस कदम को देखकर करण और सभी लोग डर जाते है | कुंडली भाग्य के 25 अगस्त का episode बेहद रोमांचित हो गया है | जहाँ पर प्रीता को घर निकाल दिया जाता है |Kundali Bhagya 26 August 2020 : शर्लिन कर रही है माहिरा के खिलाफ साजिश !
पिछले episode में प्रीता को करीना उस समय हाथ पकड़कर महेश के कमरे से बाहर ले जाती है जब प्रीता महेश से उसके साथ खड़े होकर सभी को सच बताने का सहयोग मांग रही होती है | पिछले episode में माहिरा के ऊपर शर्लिन कैरोसिन डाल देती है जिस पर माहिरा दूर भागते हुए कहती है की तुम मुझे मारना चाहती हो | तब शर्लिन माहिरा को अपने ऊपर कैरोसिन तेल डालकर मरने की धमकी का आईडिया देती है | Kundali Bhagya 21 August 2020 Written Update : करण की शादी प्रीता से हो गई, न कि माहिरा से
आज के episode में माहिरा कैरोसिन का तेल लाकर सबके सामने अपने ऊपर डालकर माचिस से आग लगा लेती है लेकिन आग केवल फर्श पर ही लगती है | लेकिन ऐसा असल में होता नहीं है माहिरा केवल सोच रही होती है | फिर भी शर्लिन माहिरा को ऐसा करने के लिए दबाब बनाती है | माहिरा ऐसे ही बाहर आ जाती है तभी माहिरा की माँ को कैरोसिन की महक आती है जब रमोना को पता चलता है की माहिरा ने अपने आप को मारने के लिए डाला हुआ है | Kundali Bhagya 19 August 2020 : करण दुल्हन का हाथ अपने हाथ में लेता, आँखों के सामने आने लगती है प्रीता
अगले सीन में शर्लिन सबको बताती है की माहिरा ने कैरोसिन का तेल प्रीता को घर से बाहर निकालने के लिए डाल लिया है | जिस पर प्रीता कहती है की ये केवल ड्रामा कर रही है | वो अपनी जान तो नहीं देगी, बल्कि दो लोगों की जान ले ले | Kundali Bhagya 18 August 2020 : क्या करण की शादी होगी प्रीता से? शादी के मंडप में आने वाला है, तूफान
करीना प्रीता को बाहर निकल जाने के लिए कहती है जिस पर प्रीता बोलती है की लूथरा परिवार कहेगा तभी वो घर से बाहर जाएगी | जिसके प्रीता करण की माँ से कहती है की आप कहेंगी तो वो घर से चली जाएगी | तब राखी कहती है की मैं करण की माँ हूँ, और मैं तुम लोगों से थोडा ज्यादा उसे जानती हूँ, और उस पर हक़ है, मेरा | राखी प्रीता को घर से जाने के लिए बोल देती है | Kundali Bhagya 24 August 2020 : प्रीता चाहती है करण के पिता का साथ, महेश आये होश में
राखी के घर से जाने की बात सुनकर प्रीता को मंडप में दिए वचनों को याद करती है और करीना प्रीता को घर से बाहर निकाल देती है, तभी करण को भी मंडप में दिए वचन, की पत्नी के बुरे समय में उसका देने के वचन को याद कर, प्रीता को रोकने के लिए आगे बड़कर रुक जाता है |
Kundali bhagya के आज के latest episode में ऋषभ राखी से झगडा करता है और कहता है आपने प्रीता को जाने के लिए क्यों बोल दिया | आगे ऋषभ कहता है की “हो सकता है प्रीता यहाँ रुकना चाहती होंगी , इस लिए उन्होंने विश्वास कर पूछा था |” जिस राखी कहती है की “प्रीता को सभय, संस्कारी और अच्छी लड़की समझती थी लेकिन उसने भी औरों की तरह धोके से शादी कर ली |“ राखी आगे कहती है की “जब करण ने प्रीता से धोके से शादी की थी तब उसने करण को सजा दी थी, थप्पड़ मारकर | लेकिन वही गलती प्रीता ने की तो उसको मैंने घर जाने के लिए कह दिया |”
ऋषभ की राखी आगे समझाते हुए कहती है की आज महेश ठीक होते तो वह भी यही फैसला लेते | तब ऋषभ कहता है की और कोई करता तो सही था लेकिन आपने किया ये गलत है | ऋषभ परेशान होता है सोचता है की माँ को क्या हुआ ? प्रीता का हमेशा साथ देनी वाली आज शांत क्यों है ?