Ordnance Factory Recruitment 2023: ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया भर्ती 2023, डेंजर बिल्डिंग वर्कर के 200 पदों के लिए करे आवेदन

Ordnance Factory Recruitment 2023:- ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया, जबलपुर में डेंजर बिल्डिंग वर्कर की भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। खमरिया भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है। ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया, जबलपुर ने 200 रिक्त पदों की सूचना दी है।

युवाओं को ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया भर्ती 2023 में संविदा आधार पर चुना जाएगा। यह भर्ती एक वर्ष की होगी, जो चार वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है। चयनित उम्मीदवार को Basic Pay 19900 के अनुसार भुगतान किया जाएगा। Ordnance Factory Recruitment 2023

ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में खमरिया भर्ती के बारे में जानकारी

ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया, जबलपुर में डेंजर बिल्डिंग वर्कर के 200 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदक को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यह भर्ती सैन्य गोला-बारूद और विस्फोटकों के निर्माण और संचालन में आयुध कारखानों में प्रशिक्षण और अनुभव रखने वाले AOCP ट्रेड (NCTVT) के पूर्व-प्रशिक्षु या आयुध निर्माणी बोर्ड के आयुध कारखानों में प्रशिक्षित AOCP व्यापार के पूर्व-व्यापार प्रशिक्षु भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। Ordnance Factory Recruitment 2023

ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को आवेदक को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद, आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरकर अपने सभी दस्तावेजों को विभागीय निदेशक, Ordnance Factory Khamaria, District: Jabalpur, Madhya Pradesh, Pin -482005 पर भेजें। 30 जून 2023 को आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नोटिफिकेशन को देखें। Ordnance Factory Recruitment 2023

महत्वपूर्ण दिनांक :- 

  • ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ :- 17 जूून 2023
  • ऑफलाइन की अंतिम दिनांक :- 30 जून 2023
  • प्रवेश पत्र उपलब्‍ध :- जल्‍द ही दी जायेगी

आवेदन शुल्क :-

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस : 0/-
  • एससी/एसटी /पीएच : 0/-

आयु सीमा (01/04/2023) :-

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा :- 30 वर्ष
  • आयु में छूट नियमानुसार लागू है।
पोस्‍ट का नामUROBC (NCL)SCSTEWSEX-SERVICE MAN
Danoger Building Worker Posts803030402020

योग्यता :-

  • उम्‍मीदवारों को 10th + ITI (अटेंडेंट ऑपरेटर केमिकल प्‍लांट) में उत्‍तीण होना चाहिये।
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

आवश्‍यक दस्‍तावेज :-

  • 1 फोटो नाम ओर फोटो खिचवाने की दिनांक के साथ
  • 10th क्‍लास की मार्कशीट 
  • 12th क्‍लास की मार्कशीट 
  • ITI की मार्कशीट
  • SC, ST ओर OBC जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 

Ordnance Factory Recruitment 2023 के लिए जरूरी पात्रता

  • NCTVT द्वारा जारी NAC/ NTC सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

चयन प्रकिया

  • ट्रेंड टेस्ट
  • मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडीकल जांच

सैलरी

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19900 रुपए साथ ही DA वेतन के रुप में दिया जायेगा।

WhatsAppVisit
bollypluse.inVisit
New UpdateVisit

Leave a Comment