Yuvraj Singh Rohit Sharma के साथ हुए Instagram पर लाइव चैट की थी इन्ही चैट में युवराज सिंह ने क्रिकेटर चहल के लिए कुछ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था | जिसके बाद लोग युवराज सिंह को ट्रोल और उन पर गुस्सा हो रहे है | इतना ही नहीं उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है |
5 जून 2020 को उन्होंने लोगों से ट्वीट कर माफ़ी भी मांगी | युवराज सिंह ने माफ़ी मांगते हुए बोला – “मुझे पता है की जब मैं अपने दोस्तों के साथ बातचीत का रहा था, मुझे गलत समझा गया | ये ठीक नहीं है .लेकिन एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूँ की अगर मैंने अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूँ “
यह मामला अप्रैल का है जब युवी और रोहित instagram पर लाइव थे तभी चहल के लिए कुछ बाते कही थी | इन्ही कुछ बातो का उस जाति से बिलोंग करने वाले लोगों को पसंद नहीं आया | युवराज ने चहल पर उनके सोशल साईट पर ज्यादा एक्टिव रहने को लेकर कहा था |
युवराज सिंह के खिलाफ मुकदमा हरियाणा में दर्ज किया गया है | औरर यह माफ़ी भी उन्होंने हरियाणा में मुकदमा दर्ज होने के बाद मांगी है | युवराज सिंह के खिलाफ मुकदमा 4 जून दलित कार्यकर्ता रजत कल्सन ने इनके खलाफ रिपोर्ट दर्ज करई थी | रजत ने FIR में बोला की उनकी जाति के खिलाफ टिप्पणी की है |
अब आगे देखते है की क्या होगा युवराज सिंह के माफ़ी मांगे जाने के बाद भी !