सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के चलते अभी तक मुंबई पुलिस 40 से अधिक लोगों के बयां दर्ज कर चुकी है | जिसके बाद पुलिस कंगना रानौत से भी पूछताछ करना चाहती है | जिसके चलते उनको नोटिस भेजा गया | जिसके बाद कंगना रानौत ने अपने वकील द्वारा सन्देश दिया की, वह सुशांत सिंह के मामले में पूरा सहयोग करने को तैयार है | नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक कंगना रानौत 17 मार्च से ही मनाली में है, और वह कोरोना बीमारी के चलते नहीं आ सकती है | कंगना रानौत ये भी कहती है यदि आप मुझे सवालो की लिस्ट भेज देते है तो में उन सवालो के जबाब मेल कर देती हूँ | Sonu Sood : सोनू सूद वायरल हो रही लठेत वाली दादी माँ के लिए खोलना चाहते है ट्रेनिंग स्कूल
कंगना रनौत यह भी कहती है कि यदि आप मुझसे आमने सामने बयान लेना चाहते हैं तो आप किसी आधिकारिक आदमी को मनाली में भेजकर बयान ले सकते हैं, इसके अलावा कंगना रनौत कहते हैं कि यदि आप चाहें तो मैं वीडियो बनाकर आपको मेल कर सकती हूं, यदि यह विकल्प में है तो | अभिनेता टाइगर श्रॉफ की माँ आयशा श्रॉफ ने अनुराग कश्यप की लगाई क्लास,बोली “बच्चो को मत घसीटो
कंगना रानौत शुरू से ही सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जाँच की मांग कर रही है | कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे काफी समय से नेपोटिस्म पर आवाज उठाई है | कंगना रानौत ने सीधे-सीधे फेमस प्रोडक्शन हाउस पर इशारा किये है | सुशांत सिंह राजपूत को इन्साफ दिलाने के लिए आये दिन उनकी किसी ना किसी से झगडे होते रहते है |