हाल ही में अभिनेत्री राधिका मदान की मूवी इंग्लिश मीडियम रिलीज़ हुई है .इस मूवी में RIP इरफ़ान खान भी दिख रहे है . इंग्लिश मीडियम एक बाप और बेटी के रिश्ते पर आधारित मूवी है .इसी मूवी एक गाना है “नाचन नु जी करदा” पर फनी स्टेप्स करते देखा जा सकता है . यह विडियो काफी मजेदार और फनी है इस विडियो के कैप्शन में लिखती है “‘ये कुछ अनोखे स्टेप्स हैं जिसे फिल्माने का हमें वक्त नहीं मिला। ये बेहद ही टेक्निकल हैं, जिसके लिए सालों अभ्यास की जरूरत है।”
यह विडियो राधिका मदान ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर साझा किया . इंग्लिश मीडियम एक होमी अडजानिया द्वारा निर्देशित है .