हाल ही में Rakul Preet ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पूरानी फोटो शेयर की | जिस पर Rakul Preet के द्वारा शेयर किये गए फोटो को देखकर तापसी पन्नू कमेन्ट करती है “मैं तुम्हे ब्लॉक कर दूंगी |” रकुल प्रीत instagram पर आये दिन फोटो शेयर करती रहती है | जिसको यूजर भी बहुत पसंद करते है और रकुल को कॉम्प्लीमेंट भी देते है | अभिनेत्री Disha Patani की कुछ अनदेखी विडियो और तस्वीरे
Bigg Boss 14 : सलमान खान सेट पर नहीं करेंगे शूटिंग, कंटेस्टेंट्स की पेमेंट में किये बदलाव
रकुल प्रीत ने हाल ही में अपने पुरानी दिनों की फोट शेयर कर, फिट रहने की कोशिश कर रही है | वजह यह की कोरोना की वजह से सभी जिम्स अभी बंद है जिसके वजह से सारे लोग घर में ही कैद है | रकुल प्रीत भी घर पर ही जिम एक्सरसाइज कर रही है | इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखती है “अभी जिम तो नहीं जा सकती, तब तक के लिए जिम वाली पुरानी तस्वीरों को देखकर ही खुद क फिट रखने का एहसास करते रहना होगा।” जिस पर यूजर भी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है यूजर कहते है “आप तो मूर्ति की तरह तराशी गयी हो |”, “आप तो पहले से ही फिट हो आप को जिम की क्या जरुरत |” इसी बीच तापसी पन्नू भी कमेंट कर कहती है “तुम्हे ब्लॉक कर दूंगी |” दरसल तापसी पन्नू ने यह उनके फिट होने से मजाक के तौर पर कमेंट किया था |
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Waiting to hit the gym 💪🏻 till then throwback to feeling the fittest #mondaymotivation
अभिनेत्री कियारा आडवाणी की कुछ अविश्वसनीय तस्वीरें
आपको बता दे की रकुल प्रीत लोगों के दिलो में “यारियां”मूवी के बाद से अपनी जगह बनाली | रकुल ने अपने फिल्म जगत की शुरुआत कन्नड़ मूवी से की, जिसके बाद वे तेलुगु और तमिल फिल्म जगत में भी अपनी पहचान बनाई |