फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिस्म को लेकर जंग-सी छिड गयी है | वैसे भी फिल्म जगत में एक्टर और एक्ट्रेस के चलते चर्चा का विषय बने रहते है | सभी जानते है की मनोरंजन के क्षेत्र में टीवी,फिल्म और ओटीटी के अलावा फिल्मफेयर पुरस्कार भी लोकप्रिय भी रहा है | हाल ही में रणवीर शौरी ने अपने एक इंटरव्यू में नेपोटिस्म और इन फिल्मफेयर अवार्ड की पोल खोल कर रख दी |
Vicky Kaushal ने शेयर की अपने सिक्स पैक एब्स फोटो, कहते है “आई मिस मशीन”
फिल्मफेयर में चल रही नेपोटिस्म पर बबाल तब हो गया है जब से ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा में इन अवार्ड्स की पोल खोल कर रख दी थी | रणवीर शौरी फिल्म जगत में काफी समय से चल रहे है भाई भतीजावाद इन अवोर्ड फंक्शन में भी होता है | रणवीर शौरी ने फिल्मों में काम ना करने का भी मन मना लिया था | लेकिन वह उनका काम है जिसको वह नहीं छोड़ सकते है | वह यह भी इंटरव्यू में बताते है की “आप खुद ही देख सकते है पिछले 10 से 15 साल के अवार्ड फंक्शन को देख सकते है | जिसके अलावा मेरी फिल्मोग्राफी पर भी गौर कीजिये | तब आपको जानकारी मिलेगी की उन्होंने मेरी कौन सी फिल्मो को बिलकुल अनदेखा किया है | अवार्ड तक तो दूर कभी नामांकन में भी सम्मिलित नहीं क्या गया |”
Rakul Preet के इन्स्टाग्राम पर फोटो शेयर करने से तापसी पन्नू क्यों परेशान हुई
बजरंगी भाईजान मूवी को हुए 5 साल पूरे, कितनी बदल गयी है “मुन्नी”
रणवीर आगे बताते है | “कई बार तो मुझे इंडस्ट्री छोड़ देने जैसे विचार आये | परन्तु वह मेरा काम ही है जो मुझे ऐसा कदम उठाने से रुक लेता है क्योंकी मैं अपने काम से बहुत प्रेम करता है |” रणवीर शौरी हिंदी मूवी जिनमें से खोंसला का घोसला, हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, भेजा फ्राई, आदि फिल्मो में काम करते हमने देखा है |