साल 2010 में बिग बॉस सीजन 4 में अमिताभ बच्चन की जगह अब सलमान खान शो को होस्ट करते दिखे
बिग बॉस सीजन 4 में श्वेता तिवारी विनर रही | हम आपको बता दें श्वेता तिवारी को विनर के तौर पर करोड़ रुपए की धनराशि मिली | बिग बॉस सीजन 4 में पहले स्थान पर श्वेता तिवारी, दूसरे स्थान परद ग्रेट खली,तीसरे स्थान पर अश्मित पटेल जबकि चौथे नंबर पर डॉली बिंद्रा रही. बिग बॉस सीजन 4, 3 अक्टूबर 2010 से प्रसारित होना शुरू हुआ जो कि खत्म 8 जनवरी 2011 में जाकर हुआ | बिग बॉस सीजन 4 ’96’ दिनों तक चला |
टेलीविज़न : दीपिका सिंह ने अपने 7 साल पूरे होने की ख़ुशी में इन्स्टाग्राम पर शेयर की पुरानी तस्वीरे
सलमान खान ने जैसे ही बिग बॉस के विनर का खुलासा किया, जिसके बाद श्वेता तिवारी अपना नाम सुनते ही भावुक हो गई, और उनकी आंखों में से आंसू निकलने लगे | इस सीजन में श्वेता तिवारी की समझदारी और सबसे हसकर बात करने की आदत से वह सबकी चहेती बन गई | जिसके नतीजे में उनको बिग बॉस सीजन 4 का खिताब मिल गया| इस जीत पर श्वेता तिवारी कहती हैं की, यह जीत उनको मां के आशीर्वाद से मिली है | श्वेता ने अपने चाहने वालो का शुक्रियादा भी किया |
TMKOC : बबीता जी क्वारंटाइन के बाद शेयर की फोटो, लग रही है बेहद खूबसूरत
इस बार बिग बॉस सीजन 4 में शो होस्ट अमिताभ बच्चन की जगह सलमान खान को करते देखेंगे | और इस शो की अलग बात यह है कि बिग बॉस 4 जो सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होता था, अब आप उस बिग बॉस को कलर्स टीवी पर प्रसारित होते देखेंगे | बिग बॉस सीजन 4 की शूटिंग मुंबई से अनुमानित 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगह लोनावला में इस सेट को फिर से डिजाइन किया गया है | इसमें कुल 14 हाउसमेट को इनवाइट किया गए | जिसमें तीसरे और चौथे सप्ताह में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी आये थे इस शो में | कई सारे बड़े फिल्म सेलिब्रिटी की भी इस शो में पहुंचे थे |
क्या सलमान खान से शादी करने वाली थी संगीता बिजलानी ?, जानिए पूरी खबर