सोनू सूद द्वारा अब लोगों को जल्द से जल्द घर भेजने के लिए हवाई जहाज जा सहारा लिया जा रहा है | सोनू सूद सबके दिल में अपनी जगह बना चुके है | हालहि में सोनू सूद ने ट्वीट कर जानकारी दी है की मुंबई से एक फ्लाइट उत्तराखंड के लिए रवाना की गयी है |
Lockdown की वजह से कुछ लोग मुंबई में ही फंस गए थे जो की अपने घरों की तरफ पैदल ही निकल चुके थे | सोनू सूद ने उनको घर भेजनी की मुहीम शुरू कर दी है | सोनू सूद लोगों को घर अपनी टीम के साथ कर रहे है | सोनू सूद का कहना है की आप किसी भी राज्य से और आप मूम्बई में फंसे हुए है तो आप हमारी टीम को फ़ोन, SMS, या ईमेल ट्वीट कर जानकारी दे सकते है |
सोनू सूद को घर जाने के लिए दिन में सैंकड़ों ट्वीट आते है | इन सभी ट्वीट पर उनका एक ही जवाब रहता है की बस तुम अपना सामान पैक कर लो | अब तुम अगली सुबह अपने घर में देखोगे | सोनू सूद बड़े ही दिल वाले है की इतने सारे लोगों को घर भेजने की जिम्मेदारी ले ली है |
अभी तक सोनू सूद मजदूरों को घर बसों द्वारा भेज रहे थे | जो लोग ज्यादा दूर से आये है उनको जल्द घर भेजने के लिए हवाई जहाज का साहरा ले रहे है |
सोनू सूद के साथी ने ट्वीट कर कहा “आज फिर एक हवाई उड़ान उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर मुंबई से रवाना हुआ जिसमें बुजुर्ग लोग, गर्भवती महिलाये, मजदूर, छोटे बच्चे, जो घर जाने के लिए तरस रहे थे उन्हें आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के साथ सोनू सूद ने घर वापस भेजा.प्रवासीयों ने भावुक हो कर ढ़ेर सारी दुआएँ दी.”
इसी ट्वीट पर सोनू सूद की प्रतिक्रिया थी – “चलो अब उत्तराखंड में भी कांडाली का साग, गहत की दाल के पराँठे पक्के हुए। जल्दी ही मिलते है मेरे उत्तराखंड के नए परिवार से “