तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत में सबसे अधिक देखा जाने वाला हिंदी टेलीविज़न शो है | इस शो के सभी कलाकार लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं | सबसे ज्यादा प्रिय कलाकार है तो वह “दयाबेन” का है | दयाबेन का असली नाम दिशा वकानी है | आज दिशा वकानी का जन्मदिन है | भले ही कोरोना के चलते शूटिंग बंद है लेकिन बीच-बीच में शूटिंग पर आने की खबर आती रहती है | “ये रिश्ता क्या कहलाता है” की अक्षरा, हिना खान का वर्कआउट स्टाइल, देखे फोटो
दयाबेन (दिशा वकानी)को लोग काफी मिस कर रहे है की दयाबेन कब स्क्रीन पर देखने को मिलेगी | लेकिन उनके जन्मदिन के मौके पर उनके करियर के बारे में बात करते है | की वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले क्या करती थी ? हिना खान का नया स्वाग वाला अवतार,देखे फोटोज
दिशा वकानी एक थियटर आर्टिस्ट परिवार से वास्ता रखती है | दिशा वकानी के पिताजी भीम विकानी भी एक थियटर आर्टिस्ट है | दिशा विकानी के पिता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक लाल के दोस्त की भी भूमिका निभा चुके है | इतना ही नहीं दिशा वकानी के भाई और पिता दोनों अच्छे थियटर आर्टिस्ट है | दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी शो में दयाबेन के भाई का रोल अदा कर रहे है |
दिशा वकानी नें 19 साल की उम्र में ही एक बी ग्रेड मूवी में काम कर चुकी है | जो “कामसिन द अनटच्ड” फिल्म से डेब्यू किया था | इस फिल्म में काम करने के बाद को सफलता ना मिलने के बाद दिशा वकानी नें “फूल और आग” जैसी कई गुजराती फिल्म में भी काम कर चुकी है | दिशा वकानी ने फिल्मों के साथ-साथ थियटर में काम करना नहीं छोड़ा जिसके बाद दिशा वकानी को “दयाबेन” के रूप में काफी लोकप्रियता मिलने लगी |