11 जून को Xiaomi ने अपने दो नए लैपटॉप के मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुके है . भारत दूसरा ऐसा देश है जहाँ Mi के लैपटॉप लॉन्च किये गए है . इससे पहले Xiaomi ने चाइना में लॉन्च किये थे . क्सिओमी अपने दो मॉडल्स लेकर आया है . Xiaomi Mi Notebook 14 और Mi Notebook Horizon Edition यह Mi की notebook सीरीज के laptops है . यह Mi के लैपटॉप 17 जून से भारत में बिकने लगेंगे .
Xiaomi के ये दोनों notebook सीरीज के लैपटॉप 41,999 रूपए से लेकर 59,999 रूपए तक आते है . इन दोनों notebook लैपटॉप में कुछ फीचर सामान है जैसे – दोनों ही लैपटॉप 10th gen और 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते है .
Xiaomi Mi Notebook के दोनों वैरिएंट Mi Notebook 14, Mi Notebook Horizon Edition 8GB DDR4 RAM clocked ar 2666MHz दी गयी हैं जो की Nvidia GeForce MX350 GPU unit के साथ आते है .
Mi Notebook 14
Mi notebook 14 stars के 41,999 वाले कीमत के लैपटॉप में आपको 256GB की SSD स्टोरेज दी जाती है वहीँ 512GB SSD स्टोरेज वाले लैपटॉप की कीमत 44,999 /- में आता है . इसमें 10th generation Intel Core i5 processor दिया गया है . यह प्रोसेसर आपको Mi notebook 14 के सभी standard मॉडल्स में दिया जाता है .
Mi notebook 14 में 14-इंच full HD डिस्प्ले 1920 x 1080 pixels के साथ . इसके तीन मॉडल्स बाजार में लॉन्च किये गए है , जिसमें शुरुआत के दो मॉडल्स में Intel UHD graphics with 256GB and 512GB storage दिया गया है , जो तीसरा और टॉप मॉडल में Nvidia GeForce MX250 graphics दिया गया है .