यह रिश्ता क्या कहलाता है का टेलीकास्ट होना शुरू हो गया है | 3 महीने के लॉकडाउन के बाद 13 जुलाई को यह पहला धारावाहिक स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया | यह रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग सभी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में देते हुए की गई है | यह रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर सभी प्रकार के प्रिकॉशन- मास्क, शील्ड, सैनिटाइजर जैसी चीजों का विशेष इस्तेमाल किया गया | Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक संग टीना को रोमांस करते पकड़ा, जानिए पूरी कहानी
इस शो के पहले दिन से ही यह हंसी मजाक का पात्र बन गया | जब एपिसोड का प्रसारण हुआ तब इसमें दिखाई कलाकार कार्तिक, नायरा, सीता चौधरी को हम मास्क और शील्ड के पीछे देखते हैं | जिसमें कार्तिक नायरा को सैनिटाइजर से पहले हाथ साफ करवाते हैं फिर उसके बाद नायरा को शील्ड पहनाते हैं | जिसके बाद आगे रोमांस जैसे मूवमेंट दिखाए जाते हैं |
जिस पर कुछ लोग मजे लेते हुए कह रहे हैं कि “ की रायटर्स को लॉकडाउन में भी इतना समय नहीं की कोई अच्छी स्क्रिप्ट ही लिख लेते |” और कुछ यह कहते हैं “ टीवी सीरियल मास्क निकालना या थाली फेकना एक ही बात है |” और कुछ यूजर भी यह लिखते है “यह रिश्ता क्या कहलाता है को यह लॉकडाउन भी बंद नहीं करा पाया |’
Bigg Boss: श्वेता तिवारी रही बिग बॉस सीजन 4 की विनर
“यह रिश्ता क्या कहलाता है” नाटक में यह दिखाया जाता है वर्तमान स्थिति कोरोनावायरस के चलते हैं गोयनका का परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है | जिसकी वजह से उनको लोन की जरूरत पड़ती है लेकिन कोई भी उनको लोन देने के लिए तैयार नहीं होता | वहीं दूसरी तरफ सीता चौधरी की मुलाकात्र कार्तिक से होती हैं और वह गोयनका परिवार को लोन देने के लिए तैयार हो जाती हैं | सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पत्नी चारू असोपा के बीच आई दरार, बस 1 साल हुए थे शादी को
Just when you thought Star Plus couldn’t do the absolute most. 😂😭😤 pic.twitter.com/iMY9P3TSFy
— olishaan (@olishaan) July 14, 2020